बुधवार, 13 जनवरी 2010

दे माई दे माई लोहड़ी...

पंजाब में ऋतु परिवर्तन एवं नई फसल के यौवन पर आने की खुशी मेें मनाए जाने वाले पर्व लोहड़ी पर जयपुर में पंजाबी समाज के लोगों ने अनेक आयोजन किए, कलाकारों को बुलाया, रेवड़ी, मूंगफली और पॉपकॉर्न का प्रसाद बांटा।
पहली लोहड़ी पर नवविवाहित जोड़ों एवं नवजात शिशुओं वाले घरों में उत्सव का माहौल रहा। ऐसे घरों में कुंवारे लड़के-लड़कियों की टोलियां शगुन मांगने पहुंची। वहां पहुंचकर दे माई लोहड़ी वे, जीवे तेरी जोड़ी वे.. गाकर शगुन मागा। लोगों ने घरों और चौराहों पर डीजे लगाकर पंजाबी भंगडा और गिद्दा की धुनों पर नाचते-गाते लोहड़ी पर्व मनाया। लोहड़ी की अग्नि में लोगों ने समृद्धि एवं खुशहाली के लिए रेवड़ी, मूंगफली, मक्का के फूले तथा तिल से बनी मिठाइयां अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें