शुक्रवार, 6 अगस्त 2010

जंतर-मंतर के बफर जोन में आ रहे मंदिरों का होगा कायाकल्प


देवस्थान के तीन मंदिर हैं बफर जोन में, विभाग ने दी पुरातत्व विभाग को सक्षम स्वीकृति
................................................................
विश्व धरोहरों की सूची में 28 वां स्थान प्राप्त कर चुके जंतर-मंतर के बफर जोन में आ रहे मंदिरों का कायाकल्प होगा। फिलहाल पुरातत्व विभाग ने एक मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए देवस्थान विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
जंतर-मंतर के बफर जोन में देवस्थान विभाग के तीन मंदिर आ रहे हैं। इनमें चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण विहारीजी मंदिर, बृजनिधिजी मंदिर और प्रतापेश्वर महादेव मंदिर शामिल हैं। पुरातत्व विभाग ने प्राचीन आनंद कृष्ण बिहारीजी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए करीब 26 लाख का प्रस्ताव तैयार किया है। जंतर-मंतर के विश्व धरोहर में शामिल होने के बाद देवस्थान विभाग के इन मंदिरों की देखभाल पुरातत्व विभाग भी करेगा। वहीं नियमानुसार विश्व धरोहर के 200 मीटर की परिधि में आ रहा क्षेत्र विशेष संरक्षण श्रेणी में माना जाएगा
बफर जोन : पुरातत्वविदों के मुताबिक दो बड़ी रियासतों के मध्य आ रही छोटी रियासत को बफर जोन में माना जाता है।
इनका कहना है
फिलहाल देवस्थान विभाग से आनंद कृष्ण बिहारीजी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 26 लाख का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति मांगी है।-जितेंद्र जोशी, एक्सईएन, पुरातत्व विभाग
पुरातत्व विभाग से प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भिजवाया जा चुका है। - पंकज प्रभाकर, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें