शनिवार, 28 अगस्त 2010

जेडीए ने की महगे पौधों से तौबा


अब सस्ते पौधे लगाने की जगत महंगे पौधों के चोरी होने व मुरझाने से उठाया कदम
...........................................................

जेडीए ने इस बार महगे पौधे लगाने से तौबा कर ली है। शहर में पिछले दो वर्षो में लगाए गए महगे पौधों के चोरी होने व मुरझाने के कारण जेडीए ने अब सस्ते पौधे लगाने की जुगत शुरू की है।
गत वर्ष जेडीए ने कुल एक लाख पच्चीस हजार पौधे और ब्यूटीफिकेशन के लिए झाडी पेड लगाए थे। इनमें कई पौधों की प्रति पौधा एक हजार रुपए तक की कीमत थी। इनमें से अधिकतर पौधे चोरी हो गए अथवा मुरझा गए। कई स्थानों पर बसावट नहीं होने के कारण जानवरों के निवाले बन गए। इनमें हाथोज, कालवाड, महल रोड रामनगरिया में अधिकतर पौधे चोरों का निशाना बन गए।
गौरतलब है कि गत वर्ष जगतपुरा, रामनगरिया, वैशालीनगर, विद्याधर नगर, कालवाड़ रोड, हाथोज, रोहिणीनगर, लोहामंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, एयरपोर्ट रोड, वाईस गोदाम पर रोड साइड व डिवाइडरों पर जेडीए ने पौधे लगाए गए थे। इसके अलावा टोंक रोड व जेएलएन मार्ग पर भी आवश्यकतानुसार पेड़ व पौधे लगाए गए थे।
ये पौधे लगाए गए : जेडीए की योजना में रोड साईड में अमलताश, गुलमोहर, शीशम, अशोक, मोलसरी, चक्रेशिया, स्पेथोडिया,उतरंजिवा, चंपा, कचनार के पेड़ों के अलावा पीली, लाल व ड्वार्फ कनेर, डिकोमा गुडीचुडी, जैड्रोफा, इनर्मी, गोल्डन डूरंट, गुडहल आदि झांडी, छायादार व फूलदार पेड़ लगाए गए।
अब लगाए जाएंगे 6 लाख 18 हजार पौधे : अब छह लाख अ_ारह हजार रुपए के पौधे लगाए जाएंगे। इनमें करंज, नीम, शीशम, गुलमोहर, बेल्टोफोरम, स्पेथोडिया, अमलताश, कचनार, कनेर, टिकोमा, अमेलिया, बोगनवेलिया, कोर्टिय के पौधे कल्पना नगर, राजभवन, पीतांबरा, नारायण विहार, कीर्तिसागर नगर, हाथोज रोड, कालवाड-निवारु रोड, महल रोड, जीरोता, सीतापुरा, मूर्तिकार कॉलोनी, अलंकार विहार, सिरसी रोड आदि क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इन पौधों की कीमत 40 से 350 रुपए तक है।
इनका कहना है :
जेडीए के सीनियर होर्टीकल्चरिस्ट महेश विजयवर्गीय ने बताया कि अशोक के पेड काफी झुलस गए थे। इसलिए इस बार अशोक व अन्य महगेपौधे नहीं लगाए जा रहे। पर्यावरण के अनुकूल पेड लगाए जा रहे है। सस्ते पौधे लगाने का कारण इस बार पौधों पर दरें कम हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें