शनिवार, 31 जुलाई 2010

जंतर-मंतर विश्व धरोहर सूची में शामिल........


राजा सवाई जयसिंह का सपना हुआ साकार
-----------------------------
ज्योतिष की सटीक भविष्यवाणी और खगोलिय घटनाओं के लिए दुनियाभर में अनूठी पहचान दर्ज करा चुका जयपुर का जंतर-मंतर अब यूनेस्कों की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो गया है। सवाई जयसिंह की देशभर की वेधशालाओं में से एक इस वेधशाला का विश्व धरोहर में शामिल होना राजस्थानी धरती के लिए गर्व की बात है। शनिवार देर रात करीब 2 बजे पर्यटन मंत्रालय से अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की गई तो पर्यटन मंत्री बीना काक खुद को न रोक सकी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी महत्वाकांक्षा को गिनाने के लिए पहुंच गई। उधर मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश की इस उपलब्धि पर प्रशंसा जाहिर की। जंतर-मंतर अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सवाई जयसिंह का सपना आज विदेशी धरती पर भी रंग जमा रहा है इससे बढ़कर खुशी की कोई बात नहीं हो सकती।

1 टिप्पणी: